हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में प्रशिक्षु उपाधीक्षक सुश्री प्रियंका यादव की अध्यक्षता में थाना ए0एच0टी0 प्रभारी व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ आज दिनांक 28.12.2024 को समय 12.00 बजे एस0जे0पी0यू0 व ए0एच0टी0यू0 की मासिक गोष्ठी माह दिसम्बर- 2024 की समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला पुलिस लाइन जनपद बहराइच स्थित सभागार कक्ष में आहुत की गयी।
गोष्ठी में पूर्व में जारी किए गए कार्यवृत्त के अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्या एवं सुझाव पीड़ितों के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व मानव तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉक्सो एक्ट के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना व पाक्सो से सम्बन्धित लंबित अभियोग की समीक्षा की गयी, गुमशुदा/अपह्त में दर्ज अभियोगों में शीघ्र बरामदगी के सम्बन्ध में आदेश निर्देश दिये गये, साथ ही समस्त बाल कल्याण अधिकारी को जे0जे0 एक्ट 2015 की धारा 74 व धारा 75 की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
गोष्ठी में जिला बाल संरक्षण विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन, वन स्टॉप सेन्टर, एण्टी रोमियों, आर0पी0एफ, जी0आर0पी, एस0एस0बी0 व देहात संस्था, मानव सेवा संस्थान, स्टेट रिसोर्स ऑफ प्रथम संस्था, एक्शन एड संस्था, के अधिकारियों के साथ-साथ समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।