थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या से सम्बन्धित 01 अभियुक्ता व एक बाल अपचारी व दाखिला आला कत्ल एक अदद डण्डा के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना परसरामपुर आज दिनांक 30.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक श्री ऋतुन्जय यादव मय पुलिस बल के साथ मु0अ0सं0 317/2024 धारा 105 BNS में वाछित अभियुक्ता पूनम पत्नी रामजनम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी जटवलिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती व एक बालिका बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर कुशमौरघाट पुलिया के पास से समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-
1. निरीक्षक श्री ऋतुन्जय यादव थाना परसरामपुर बस्ती।
2. का0 बृजभूषण सिंह थाना परसरामपुर ।
3. म0का0 शालिनी शुक्ला थाना परसरामपुर ।
4. म0का माला वर्मा थाना परसरामपुर ।