हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया की 23.10.24 को सारण जिला के भेल्दी थानान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय तरवार पूर्वी अमनौर-2 एवं मध्य विद्यालय हकमा में अल्पाहार हेतु स्टोर में रखे चावल के बोरे को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं०-395/24 एवं 396/24, दिनांक 26. 12.24, धारा-305/331 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में दिनांक-27.12.24 को उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त धनंजय कुमार, पिता सुखाड़ी सहनी, साकिन- सत्तरघाट ढेकहा, थाना केशरिया, जिला पूर्वी चम्पारण को चोरी किये गये 26 बोरा चावल, 02 मोबाइल एव 01 पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ एवं जाँच के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया कि ये अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सारण जिलान्तर्गत विभिन्न थाना यथा इसुआपुर, मढ़ौरा, गौरा एवं तरैया थाना के विद्यालयों से भंडारित चावल की बोरी चोरी करने की घटना को कारित किये हैं, जिस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं०- 290/24, 289/24, 288/24, गौरा थाना कांड सं0- 211/24, मढ़ौरा थाना कांड सं0-695/24 एवं तरैया थाना कांड सं0 481/24 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त धनंजय कुमार के निशानदेही के आधार पर भोला राय, पिता शम्भु राय, साकिन- रामपुरवा, थाना- डुमरिया घाट, जिला- पूर्वी चम्पारण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।