थाना रामगांव पुलिस द्वारा नीम की हरी लकडी का बोटा छोटा-बड़ा कुल 08 अदद मय जलौनी व 02 अदद आरा व 02 अदद कुल्हाड़ी के साथ 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना रामपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री डी०के० श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अमित गोंड मय हमराह हे0का0 सन्दीप उपाध्याय, का० कृष्ण कुमार द्वारा दिनांक 28.12.2024 को अभियुक्त फिरोज उर्फ सनकी पुत्र फौजदार उर्फ रघ्घु उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम सोहरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच मय नीम की हरी लकड़ी का बोटा छोटा-बड़ा कुल 08 अदद मय जलौनी व 02 अदद आरा व 02 अदद कुल्हाड़ी सहित समय करीब 18.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 601/2024 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण वन संरक्षण अधि० पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी के समय मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 अमित गोंड
2. हे0का0 सन्दीप उपाध्याय
3. का0 कृष्ण कुमार