चोरी की घटना का अनावरण अन्दर 24 घण्टे व बरामदगी 01 अदद पम्पिंग सेट तथा 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना रामगांव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री डी०के० श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मैनेजर सिंह, हे0का0 राजेन्द्र मोदनवाल, का० अमरजीत के द्वारा आज दिनांक 29.12.2024 को अभियुक्त मुफीद पुत्र अहमद नि० जुलाहन मड़ई दा० नरहरगोड़ा थाना रामगांव जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 07.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर दिनांक 26/27 को रात में मेटुकहा निवासी मनोज पुत्र सकटू के खेत से चोरी कर लिया गया था, को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया। दौरान पूछताछ अभियुक्त द्वारा अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया गया कि दिनांक 26/27 की रात में उक्त पम्पिंग सेट को मैं मेटुकहा से चोरी करके खेत सिचाई के लिए ले गया था। उसी दौरान मुझे जानकारी हुई कि कुछ लोग पम्पिंग सेट को खोज रहे हैं। इसलिए मैंने उस पंपिंग सेट को गांव के बाहर पेड़ की आड़ में पुआल में छिपाकर खड़ा कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 600/2024 धारा 303(2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया था। जिसमे बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गयी है। दौरान गिरफ्तारी के समय मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 मैनेजर सिंह
2. हे0का0 राजेन्द्र मोदनवाल
3. का0 अमरजीत थाना