हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली नगर बताते चलें कि वादिनी जनपद बलरामपुर द्वारा दी गई तहरीरी सूचना कि प्रार्थिनी की शादी विपक्षी अमित जायसवाल से तय हुई थी कुछ दिन बात चीत के बाद मुझे विपक्षी का चाल चलन व व्यवहार ठीक नहीं लगा जिस कारण प्रार्थिनी की शादी विक्की जायसवाल से घर वालो ने तय कर दी इसी बात को लेकर विपक्षी मेरी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने हेतु धमकी दे रहा था इसके बावजूद भी प्रार्थिनी ने विक्की से शादी कर ली इसी बात को लेकर मेरा फोटो वायरल करते हुए प्रार्थिनी को जरिये फोन जान से मारने की धमकी देना इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पर दिनांक 09.05.2024 को मु0अ0सं0-138/2024 धारा- 138/2024 धारा 506 भा0द0वि0 व 67आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को0 नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 28.12.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 138/2024 धारा 506 भादवि व 67 आईटी एक्ट में वाछिंत अभियुक्त 1. अमित जायसवाल उर्फ विशाल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी लक्ष्मीपुर बाजार निकट रेलवे स्टेशन (के पीछे) थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज राईस मील लक्ष्मीपुर बाजार थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 राममोहन सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर
2- उ0नि0वसी अहमद बलरामपुर थाना को0 नगर बलरामपुर
3- हे0का0 अरविन्द जायसवाल थाना को0 नगर बलरामपुर
4- - का0 विपिन पाण्डेय थाना को0 नगर बलरामपुर