शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर गोरखनाथ पुलिस ने कसा शिकंजा
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- शशिभूषण राय- प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ नूतन वर्ष 2025 के आगमन से पूर्व गोरखनाथ पुलिस अलर्ट मोड़ पर है खासकर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव के निर्देश पर नव वर्ष 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने 31 दिसम्बर और 1 जनवरी के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय नज़र बनाये हुए है जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा साथ कि खुले में शराब पीने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने आज गोरखनाथ थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब चेकिंग की गई जो व्यक्ति शराब पिये हुए था उसका चालान किया गया जिसमें करीब 25 वाहन चालकों को पकड़ा गया जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे ऐसे सभी वाहनों का चालान किया गया वही गोरखनाथ पुलिस ने शराब की दुकानों पर भी चेकिंग अभियान चलाया और शराब बेचने वाले दुकानदारों को शख्त हिदायत दी गयी कि अगर कोई भी व्यक्ति खुले में शराब पीता हुआ पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आगमी नव वर्ष 2025 और मकरसंक्रांति पर्व को देखते हुए गोरखनाथ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और लगातार वाहन चेकिंग और संदिग्धों की जामातलाशी का भी अभियान चलाया जा रहा है।