पुष्पा2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन के घऱ पंहुचते ही भावुक हुईं उनकी पत्नी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
अल्लू अर्जुन के गले लिपटकर रोने लगीं..
इस भावुक समय पर अल्लू भी भावुक हो गए और उनकी आँखों में भी पत्नी और बच्ची को देखकर आंसू आ गए..
राजनीतिक सड़यंत्र में आप किसी निर्दोष को जेल भेजेंगे तो इसके परिणाम कतई अच्छे नहीं होंगे, जानकारों का कहना है कि तेलंगाना सरकार की जड़ें हिलाने का काम भविष्य में कर सकते हैं।