कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस रही मुस्तैद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पिछले लगभग दो दशक से इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली मिलाद व फेस्ट स्थगित था।
इस बीच कालेज में सत्ता परिवर्तन हुआ और कालेज की कमान नई प्रधानाचार्य ने संभाला।
शनिवार को यहां कालेज फिस्ट और मिलाद के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लोगों की गाड़ियां बेतरतीब सड़कों पर इधर उधर खड़ी थी जिससे लोगों के आने जाने में व्यवधान उतपन्न हो रहा था जिसकी शिकायत कोतवाली थाने पर की गई।
इस दौरान स्कूल पर कोतवाली थाने के उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वहां मौजूद रहे।
एसआई अरविंद राय व अन्य पुलिस बलों ने इमामबाड़ा स्कूल पर स्कूली बच्चों प्रोग्राम के दौरान इमामबाड़ा और हठठी माता मंदिर के बीच में रोड पर गलत ढंग से खड़े चार पहिया वाहन जो रोड अतिक्रमण करते नज़र आ रहे थे, उनको हटाने को कहा गया और आसपास के लोगों से पूछा गया पूछने के बाद वाहनों का अंतर्गत धारा एमबी एक्ट में चालान किया गया।