हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 दिसम्बर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कृषक उत्पाद संगठन नीति 2020 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने एफपीओ द्वारा सभी लाइसेंस लिए गये हैं या नहीं उसको लेकर जानकारी प्राप्त की तथा एफपीओ द्वारा प्रगति बढाने के लिए निर्देशित किया। पीएम किसान सम्मान निधि तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नैनो यूरिया को लेकर चर्चा की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस किसान द्वारा नैनो यूरिया का प्रयोग किया गया है उनके अनुभव प्राप्त कर अन्य कृषकों में साझा करें तथा मृदा का लैब टेस्ट, नैनो यूरिया उपयोग करने से कितना लाभ हुआ या हानि हुई उसके विषय में जानकारी प्राप्त करें तथा फसल उत्पादन में नैनो यूरिया के प्रयोग से कितना योगदान रहा उसके विषय में जानकारी प्राप्त करें। यूरिया को लेकर भी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि यूरिया जनपद में पर्याप्त रहे इसको सुनिश्चित किया जाए। एफपीओ की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गयी।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, एलडीएम अमित बिश्नोई, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।