हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 दिसम्बर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा बैठक से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। वित्त वर्ष 2023-24 ओडीएफ प्लस ब्लॉक वार व्यय के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा एडीओ पंचायत एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करें।पीएम श्री विद्यालयों में एस्ट्रोनोमी लैब के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम सचिवों अपने नियुक्ति स्थल से कितनी दूरी पर रहते हैं उसको लेकर जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, यूजर चार्ज, ओडीएफ मॉडल विलेज, जिला स्तरीय सत्यापन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय, रेट्रो फिटिंग सर्वे , प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के निर्माण संचालन, एवं प्राप्त आय की प्रगति का विवरण तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण अन्तेयष्टी स्थल, बहुउद्देशीय पंचायत भवन, की स्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद की महावा नदी के पुनरुद्धार के संबंध में संबंधित लेखपालों को शीघ्र पैमाईश कराने के लिए निर्देशित किया। एपीओ को रोजगार सेवकों पर नियंत्रण रखने तथा शत प्रतिशत मनरेगा जॉब कार्ड के सत्यापन को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखंड परिसर में सोलर सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करें। गौशालाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत, एपीओ आदि संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।