उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया जा रहा भ्रमण
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन सम्पन्न/संचालित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज, एम0पी0पी0 इंटर कालेज आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया जा रहा है। परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरों, सुरक्षा उपकरण आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान महोदय द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर डियूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एग्जाम के दौरान परीक्षा कक्ष और कैम्पस में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न होने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।