प्रयास संस्था, भरतपुर द्वारा 22 दिसंबर को प्रेम गार्डन में एक निःशुल्क दिव्यांग फ़ैशन एवं टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा।
यह शो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर 14 दिसंबर को सेक्टर 3 में अंजू मित्तल की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई
अलका मित्तल ने बताया कि फ़ैशन और टैलेंट शो में अब तक 100 से अधिक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के रुकने और खाने की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतिभागी विभिन्न शहरों जैसे बनारस, भोपाल, आगरा, जयपुर, फिरोजाबाद, ग्वालियर और कोटा से इस शो में भाग लेने आ रहे हैं।
सीपिका गोयल ने बताया कि यह आयोजन न केवल दिव्यांग प्रतिभाओं को अपनी कला और कौशल दिखाने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि समाज में उनकी अद्भुत क्षमताओं और आत्मविश्वास को भी उजागर करेगा। प्रयास संस्था का यह कदम दिव्यांगजनों के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और उनके प्रति सम्मान और समर्थन का भाव उत्पन्न करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।
इस आयोजन में स्थानीय और बाहरी प्रतिभाओं के बीच उत्कृष्टता और आत्मनिर्भरता का उत्सव देखने को मिलेगा। प्रयास संस्था सभी समर्थकों और नागरिकों से इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील करती है।मीटिंग में डिम्पल मित्तल सिपिका गोयल रितु अग्रवाल प्रीति बंसल मीनू सोई कबिता गोयल नीतू गुप्ता शशि गुप्ता मीरा गोयल ममता जैन निधि गोयल स्वाति अग्रवाल रंजना पारशर आशा अग्रवाल आदि सभी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे