थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालक की तलाश कर परिजनों से मिलाया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार दिनांक 18.12.2024 को थाना रेहरा बाजार पर उपस्थित आकर परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उनका 14 वर्षीय बालक क़स्बा रेहरा बाज़ार स्थित विद्यालय जाने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं आया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी डा0 जितेन्द्र कुमार द्वारा टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आस-पास एवं अन्य जनपदों में खोज की गई, सर्विलांस टीम,कानपुर के स्थानीय थाने और जीआरपी कानपुर की मदद से बच्चे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 24 घंटे के अंदर तलाश कर लिया गया। उसे उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।