ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर में प्रभात पांडेय का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अजय राय शामिल होने पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। अजय राय वापस जाओ... हत्यारा पार्टी वापस जाओ... जैसे नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।
देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद शव गुरुवार सुबह गोरखपुर स्थित घर पहुंचा। इकलौते बेटे का शव देखकर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। पिता दीपक ने कहा- ये मेरे कर्मों का दोष है। मेरा इकलौता बेटा चला गया।
बुधवार को लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान प्रभात की मौत हुई थी। उनकी मौत पर राहुल गांधी ने X पर लिखा- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई। कांग्रेस के बब्बर शेर संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मौत कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी।