हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 28.12.2024 को 59वीं बटालियन नानपारा में पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय द्वारा डी0एफ0ओ0 बहराइच श्री अजीत प्रताप सिंह व भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा से सम्बन्धित सभी विभागों तथा सशस्त्र सीमा बल के उच्चाधिकारीगणों के साथ महोदय की अध्यक्षता में समन्वय बैठक की गयी । बैठक में वन विभाग, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा अन्य विभागों के उच्चाधिकारीगणों से विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी
महोदय द्वारा बैठक में जनपद में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त अधिकारियों से आपसी सहयोग की अपेक्षा की बात कही गई। बैठक के दौरान सीमा स्तम्भों, मादक पदार्थो व मानव तस्करी तथा आतंकवादी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, सीमा पर अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने, नो मेन्स लेन्ड पर अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाने तथा वन सम्पदा की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्क निगरानी व गहन चेकिंग हेतु निर्देश दिये गये ताकि किसी प्रकार की राष्ट्र अथवा समाज विरोधी गतिविधियाँ न पनपने पायें ।
महोदय द्वारा बताया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा होने के कारण जनपद बहराइच अत्यन्त संवेदनशील है। जिस कारण पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), वन विभाग तथा अन्य एजेन्सियों की सयुंक्त टीम द्वारा सूचनाओं को एकत्रित कर व कार्य योजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही की जाये। साथ ही ऐसे अपराधी जो वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाकर अवैध वन कटान कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में वन विभाग के डी0एफ0ओ0 श्री अजीत प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री प्रद्दुम्न सिंह, एसएसबी के उच्चाधिकारीगण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। महोदय द्वारा सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत बनाने तथा सीमा सुरक्षा व आन्तरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ आपसी समन्वय और सूचना साझा करने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये।