ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
ख़बर का असर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश के क्रम में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु एक दिन एक चौराहा को सुव्यवस्थित तरीके से यातायात का संचालन कराने के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के के मार्गदर्शन में मोहद्दीपुर चौराहा एवं काली मंदिर तिराहे पर क्षेत्राधिकारी कैण्ट, निरीक्षक कैण्ट, निरीक्षक यातायात, चौकी इन्चार्ज मोहद्दीपुर व अन्य उ0नि0 गण द्वारा आज दिनांक 29.12.2024 को समस्याओ का अवलोकन करते हुये समाधान किया गया
गोरखपुर यातायात पुलिस व थाना कैण्ट कालीमंदिर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिये लगातार कायवाही की जा रही है, जिसमें 18 वाहनों का चालान एवं 03 वाहनों को क्रेन से टो कर यातायात यार्ड लाकर विधिक कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न चौराहा को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मोहद्दीपुर चौराहा पर रेडिसन ब्लू, प्रदीप होटल, वी मार्ट आदि के मैनेजर से वार्ता कर 31.12.2024 एवं 01.01.2025 को आने वाली भीड़ व वाहनों को नियंत्रित करने के संबंध में निर्देश दिये गये व गोष्ठी की गयी।
शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 791 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 48000/- जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी