हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 दिसम्बर 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में वार्षिक पैन्शनर दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में 95 वर्ष की आयु से अधिक दो पैन्शनर हैं जबकि 90 से 95 वर्ष की आयु के 10 पैन्शनर है।
बैठक के अन्तर्गत पैन्शनर से उनकी समस्याओं एवं उनके सुझाव प्राप्त किये गये। जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य सेवा कार्ड से निशुल्क चिकित्सा, शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सेवानिवृत्त हुए उनके इंक्रीमेंट के लंबित प्रकरण एवं अन्य समस्याओं तथा सुझाव प्राप्त किये गये।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य सेवा कार्ड के अन्तर्गत कौन से चिकित्सालय शामिल हैं उनकी सूची पैन्शनर को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पैन्शनर को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । अगर कोई भी पैन्शनर जीवित प्रमाण पत्र के आता है उस पर संबंधित द्वारा तत्काल ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद के 95 वर्ष से अधिक आयु के पैन्शनर भागवती देवी, रवि दत्त शर्मा, रामजी लाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने पैन्शनर से कहा कि अपनी शिकायत/ समस्याएं संबंधित विभाग को लिखवाकर जाएं ताकि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। आपकी समस्या हमारी समस्या है अगर आप लोग विद्यालय, गौशाला तथा वृद्ध आश्रम में सेवा करना चाहते हैं तो हमें जानकारी प्रदान करे ताकि हम उसमें आपको सहयोग प्रदान कर सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पैन्शनर दीर्घायु रहें एवं जिलाधिकारी ने सभी पैन्शनर को पैन्शनर दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ कुलदीप आदिम, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा पैन्शनर उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

