भारत स्काउट और गाइड जनपद गोरखपुर के रैली का आज दूसरा दिन
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड जनपद गोरखपुर के तीन दिवसीय जिला रैली के आज दूसरे दिन में स्काउट गाइड की विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गईं, जिसमें क्रमशः प्राथमिक सहायता, शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक क्रिया कलाप,मीनार पिरामिड, संकेत वार्ता, सर्वोत्तम कैडेट की प्रतियोगिता निर्णायक मंडल द्वारा सम्पन्न कराई गईं एवं सायं काल ग्रेंड कैम्प फायर का आयोजन किया गया, ग्रेंड कैम्प फायर के विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा नरेंद्र सिंह एवं मुख्य अतिथि शहर कोतवाल छत्रपाल सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार राय की गरिमामयी उपस्थिति रही, इस दौरान स्काउट -गाइडस द्वारा मनोहारी कार्यकमो की प्रस्तुति की गई, कार्यक्रमों में दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण,अनपढ़ बीबी, मुर्ख नौकर, भ्रष्टाचार,पर एकांकी एवं धार्मिक, राष्ट्रीय गीत एवं कौव्वाली का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन की एक दिवसीय कार्यशाला सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल राकेश कुमार सैनी ने आयोजित की जिसमें स्काउट गाइड के विभिन्न विषयों तथा संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी, जिससे स्काउट गाइड गतिविधियों को जनपद में सुगमता पूर्वक संचालित एवं क्रियान्वित किया जा सके,कार्यक्रम में रैली आयोजक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश सिंह, जिला सचिव रंजना राय, जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा, सहायक कमिशनर दीन दयाल गुरूजी, डीटीसी गाइड प्रतिमा शुक्ला ने कार्यक्रमों की सराहना किया,
स्काउट गाइड प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में निर्णायक मंडल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें प्रमुख रूप से ओम प्रकाश उपाध्याय,अजय गुप्ता बजरंगी,किरन देवी,सुषमा त्रिपाठी,लक्ष्मी प्रजापति,शिवेंद्र गोपाल,लाजो रानी,शिव गोविन्द,ज्योति विश्वकर्मा, नंदिनी सैनी,खुशबू गौड़, गौरी गुप्ता, जूली भारती,कल्पना पासवान रहे,
समस्त प्रतियोगिताओं का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजय कुमार सिंह,डीओसी गाइड इशरत सिद्दीकी, डीओसी स्काउट शशांक पाण्डेय द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में रैली के प्रतिभागी स्काउट गाइड की टीम एवं टीम प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे।