विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच व अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रातःकाल भ्रमण कर जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की समीक्षा की गयी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा कल दिनांक 04.12.2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने जनपद के सभी धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की पुनः समीक्षा कर अधिक ध्वनि पर चलने वाले संस्थानों पर ध्वनि को कम कराया जाये, जहाँ पर अतिरिक्त लाउडस्पीकर लगाये गये हैं उनको तत्काल हटवाया जाये। जिसके क्रम में आज दिनाँक 05.12.2024 को जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों को प्रातः 05:00 बजे से 06:00 बजे तक विशेष अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की समीक्षा की गयी। जनपद में कुल 366 धार्मिक स्थलों के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक किया गया जिसमें 202 की ध्वनि जो मानक से अधिक ध्वनि पर बज रही थी उसको कम कराया गया तथा 09 स्थानों पर अतिरिक्त लगे हुए लाउडस्पीकरों को हटवाया गया । पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृन्दा शुक्ला मय समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी इस कार्यवाही में प्रतिभाग किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया है कि यह कार्यवाही नियमित रूप से जनपद में चलती रहेगी।