हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 26 दिसम्बर 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईटीआई एवं कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रम योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनपद का लक्ष्य एवं संस्थान जिनके अंतर्गत प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उसको लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर वास्तविक रूप से प्रशिक्षण में गुणवत्ता दिखाई देनी चाहिए। परंपरागत लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जाए । कोल्ड स्टोरेज टेक्नीशियन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेकअप आर्टिस्ट , एवं सिलाई कढ़ाई आदि को लेकर इंटर कॉलेज एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय रजपुरा और सरथल में सिलाई सेंटर को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पीएम विश्वकर्मा योजना पर भी चर्चा की गई। प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित करते हो कहा कि इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में कौशल विकास से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत टोकरी, चटाई झाड़ू मूढ़ा आदि उत्पादों पर कार्य करने तथा उनमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया गया। नेशनल अप्रेंटिस के लिए क्या योजना चल रही है उसको लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई तथा स्टेट स्किल डेवलपमेंट में क्या कार्य कर रहे हैं उसको लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, प्रधानाचार्य आईटीआई सम्भल स्तुति गुप्ता, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।