बदायूँ जिले के मझिया बुद्ध विहार को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद अब सारनाथ - गया बुद्ध विहार मुक्त कराने हेतु जसद लड़ेगा निर्णायक जंग : क्रन्तिकारी गौरव सिंह
( वाराणसी के लालबहादुर एयर पोर्ट पर निर्मित राष्ट्रीय चिन्ह एवं 5 शिष्यओं को बौद्ध धम्म दीक्षा देते हुये विश्व गुरु गौतम बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने बालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यबाही कराने एवं पुनः राष्ट्रीय चिन्ह और बुद्ध प्रतिमा स्थापित कराने हेतु जसद बहुत ही जल्दी करेगा जनआंदोलन : जागरूक समाज़ दल जसद )
आरएसएस द्वारा प्रशिक्षित कट्टर ब्राह्मणबादी आतंकबादियों के गैंग बीजेपी के नेतत्त्व बाली केंद्र की मोदी सरकार शक्ति - सत्ता , लोकतान्त्रिक बिशेष अवसर एवं अधिकार का भीषण दूरप्रयोग करके लोकतंत्र के चारों स्तम्भ पर आरएसएस के एजेंटों को नब्बे स्थान प्रति सैकड़ा सुनिश्चित पदों पर पदाशीन करके लोकतंत्र को चारों स्तम्भओं को अपने नियंत्रण में लेकर वी. टी . एक्ट 1949 को प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुये भारतीय संबिधान की अनुच्छेद 13 का उल्लंघन करते हुये मुस्लिम धमिक मस्जिदों एवं विश्व बिजेता सम्राट अशोक महान द्वारा निर्मित विश्व धरोहर बुद्ध विहारों - बौद्ध मठों का अतिक्रमण करके ब्राह्मण ( हिन्दू ) धार्मिक स्थल घोषित करते हुये एक जातिबिशेष के बिशेष अधिकार में देना लोकतंत्र और संबिधान की खुले आम हत्या की जा रहीं हैँ . इसी क्रम में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आरएसएस के इशारे पर बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सारक्षण बिशेष में आरएसएस - विहिप , बजरंग दल के ब्राह्मणबादी आतंकबादियों द्वारा वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयर पोर्ट पर निर्मित राष्ट्रीय चिन्ह एवं 5 शिष्यओं को बौद्ध धम्म दीक्षा देते हुये विश्व गुरु तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा ध्वस्त कर दी गई थी . जिसके कड़ा बिरोध के बाबजूद आज तक वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा उक़्त घटना पर दोषी व्यक्तियों पर कोई भी कानूनी कार्यबाही नहीं की गई हैँ . इस लिए दोषी व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यबाही करने और राष्ट्रीय चिन्ह एवं बुद्ध प्रतिमा पुनः स्थापित कराने हेतु जागरूक समाज़ दल जसद बहुत ही जल्दी प्रदेशव्यापी जनआंदोलन करेगा . उक़्त बिचार आज जागरूक समाज़ दल जसद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरव सिंह ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में व्यक़्त किये हैँ .
90% कमेरा वर्ग की शोषित - बंचित जातियों और इंसानों के हितार्थ मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में जागरूक समाज़ दल जसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रन्तिकारी गौरव सिंह ने कहा हैँ कि केंद्र की मोदी सरकार भीषण साम्पदायिकता की ज्वाला में 90% शोषित - बंचित जातियों और इंसानों को जवरन झोंककर ख़ाक करने पर आमादा हैँ . देश को हिन्दू राष्ट्र की आड़ में कट्टर ब्राह्मण राष्ट्र घोषित करके नरभक्षी युग को पुनः स्थापित करना चाहती हैँ . लेकिन जसद आरएसएस और बीजेपी के मानब - समाज़ - देशद्रोही मंसूबे कामियाब नहीं होने देगा . बदायूँ के गाँव मझिया बुद्ध विहार को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद हमारा एवं जसद का अन्तिम निर्धारित लक्ष्य सारनाथ - गया , संकिसा - अतरंजी खेड़ा बुद्ध विहार को 10% लुटेरा वर्ग के कट्टर ब्राह्मण - पूँजी - सामंतबादी आतंकबदियों से मुक्त कराना हैँ . इसके लिए जसद राष्ट्रव्यापी बुद्ध बिरासत बचाओ जनआंदोलन करेगा . और यह जनआंदोलन तब तक जारी रहेगा . ज़ब तक जसद अपना निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेगा .
प्रेषित प्रतिलिपि : सूचनार्थ एबं प्रकाशनार्थ
1 - सम्पूर्ण प्रिंट - इलेकटॉनिक - सोशल मीडिया भारत