भगवती कन्या इंटर कालेज की बच्चियों के सफलता पर हर्ष व्याप्त
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड गोरखपुर के जिला रैली में भगवती कन्या महाविद्यालय गोरखपुर के जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
भगवती कालेज की बालिकाओं ने रैली में मार्चपास्ट,कम संसाधन में टेंट व पुल बनाने,बिना वर्तन के भोजन बनाने,प्रदर्शनी लगाने,कैम्पफायर में प्रतिभाग,प्राथमिक उपचार सहायता एवं साहसिक कार्यकलाप में प्रतिभाग किया और महानगर सीनियर बालिका वर्ग में द्वितीय एवं जूनियर बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बच्चियों के सफलता पाने पर प्रबंधक अष्टभुजी दास अग्रवाल, प्रधानाचार्य एवं जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स गाइड रीना सिंह, गाइड कैप्टन नमिता श्रीवास्तव एवं सीमा शुक्ला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया।