आज दिनांक 03.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात उपनिरीक्षक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस यातायात जागरूकता का माह समापन पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस में किया गया। अधिकारीगण द्वारा पुलिस लाइन में पहुंचे छात्र-छात्राओं को संबोधन के दौरान बताया गया कि यातायात जागरूकता माह के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया। माह नवम्बर में स्कूल- कालेजो में छात्र/छात्राओं को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराकर लोगो को जागरूक किया गया। शहर के विभिन्न चौराहो, तिराहो पर पोस्टर एवं पम्पुलेट वितरण की कार्यवाही की गयी। वाहन चालकों को एकत्र कर यातायात नियमों के संबंध में अवगत कराया गया । छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया। यातायात से सम्बन्धित चित्रकला,निबन्ध, नुक्कड़ नाटक में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। यातायात माह के दौरान यातायात कार्य में सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न स्कूल के प्रबन्धको व प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया।
➡️शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 491 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया व शमन शुल्क रु0 34500/- जुर्माना वसूला गया।