फूड विभाग की टीम ने हुमायूंपुर दक्षिणी में पेठा की फैक्ट्री पर की छापेमारी
टेलकम पाउडर का छिड़काव कर कर रहे थे पैकिंग
पांच नमूने संग्रहित का प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा
कार्रवाई के दौरान तरंग सिनेमा के पास से अवैध पानी पाउच की 40 बोरी को सीज कर किया गया नष्ट
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर चंद पैसे के लालच में मिलावट खोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं शरीर पर इस्तेमाल करने वाले पाउडर का प्रयोग पेठा के कारोबारी कर रहे थे फूड विभाग की छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले बात सामने आई। टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कारोबारी कर रहे थे । पाउडर के इस्तेमाल करने से यह नमी को अवशोषित कर लेता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । फूड विभाग की छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ।
सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार के नेतृत्व में मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीनिवास, नरेंद्र, आशुतोष ,विनय शाही ने आज हुमायूंपुर दक्षिणी में पेठे के फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की गई ,तो पाया गया की फैक्ट्री के अंदर अत्यंत गंदगी से निर्माण कार्य हो रहा था इसके साथ ही पेठा और गट्टे में टैल्कम पाउडर का छिड़काव कर उसे पैक किया जा रहा था टीम ने छापेमारी के दौरान एक्सपायर हो चुके चार कुंतल खजूर को भी सीज किया गया है जिन्हें सादे पन्नी में पैक करके कारोबारी बाजार में धड़ल्ले से बेच रहे थे टीम ने पांच नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है और मौके से तीन बोरी टेलकम पाउडर सीज किया गया है। फैक्ट्री मालिक को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
कार्रवाई के दौरान टीम ने तरंग सिनेमा के पास से एक मैजिक गाड़ी पर अवैध पानी पाउच की बोरी को सीज किया गया है पानी के पाउच पर मैन्युफैक्चरिंग डेट और लाइसेंस नंबर नहीं था टीम ने 40 बोरी पानी पाउच को सीज कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।
सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय जागरूक होने की आवश्यकता है पेठे का इस्तेमाल करने से पहले उसे हाथ पर रगड़ कर देख ले अगर चिकनाहट है तो उसे इस्तेमाल न करें यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता।