हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 7 दिसम्बर 2024
जिसमें विद्युत से संबंधित हड़ताल को लेकर क्या योजना बनायी जा सकती है उसको लेकर चर्चा की गयी।। जनपद में अगर विद्युत हड़ताल की स्थिति पैदा होती है तो उस समय क्या व्यवस्था की जाएं जिससे कि विद्युत सुचारु रूप से संचालित रह सके उसको लेकर जानकारी प्राप्त की गई तथा सभी तकनीकी विभागों से समन्वय करने और विद्युत का कार्य जानने वाले कर्मचारी को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपात स्थिति से बचने के लिए विकल्प के रूप में तैयार रहने आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं एवं पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षुओं की सूची तैयार करने और प्रत्येक विभाग में कुछ लोग जो विद्युत से संबंधित तकनीकी जानकारी रखते हैं उनके विषय में भी जानकारी रखने को लेकर निर्देशित किया।सेवायोजन विभाग में तकनीक पंजीकरण कराने वाले लोगों की सूची तैयार करने और विद्युत सब स्टेशन पर जाकर कुछ सीखने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । शासन की एसओपी के अनुसार कार्य किये जाने को लेकर निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने विभाग वार विद्युत से संबंधित तकनीकी जानकारी रखने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों की सूची को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी की सूची दिनांक 8 दिसम्बर को अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित की जाए । मैरिज होम ,गेस्ट हाउस में जनरेटर का कार्य करने वाले ,विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकरण तकनीक पंजीकरण कराने वाले लोग,मोटर वाइंडिंग ,वेल्डिंग करने वाले ,आईटीआई के प्रशिक्षु एसी फिल्टर का काम रखने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की हड़ताल में किसी को नहीं जाना है यूपी में एस्मा लागू है कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। अन्य कार्मिकों को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कल की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियंताओं को चेतावनी जारी की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश , अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण तथा समस्त संबंधित विभागों के तकनीकी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।