Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मिल्कीपुर उप-चुनाव को लेकर सक्रिय हुई- जसपा

 मिल्कीपुर उप-चुनाव को लेकर सक्रिय हुई- जसपा



पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक राज हेला मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा तैयारी में जुटे जसपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) मंतराम प्रधान हेला का वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर लल्लन सिंह और विमलेश प्रताप कोरी ने किया स्वागत।


अयोध्या: मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव को लेकर जनता समाजवादी पार्टी (वि) के कार्यकर्ताओं ने भी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रत्याशी लोकसभा, इटावा श्री विवेक राज हेला के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री मंतराम प्रधान हेला, जिला महामंत्री एवं जिला सदस्यता प्रमुख दिनेश कोरी, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष विमलेश प्रताप कोरी क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे है। शुक्रवार को वह समाजसेवी ठाकुर लल्लन सिंह के पुरे जहान घुरेहटा, अयोध्या आवास पर भी पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनसे आग्रह किया जिस पर समाजसेवी ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह पार्टी ज्वॉइन करेंगे और विधानसभा में जसपा प्रत्याशी को जीत दिलवाने का काम करेंगे, आगे उन्होंने होने कहा कि वह शोषित, पीड़ित समाज के लिए जो काम जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक राज हेला कर रहे हैं, वह कार्य प्रदेश का कोई नेता नहीं कर रहा है। विवेक राज हेला प्रदेश के प्रत्येक ज़िला से लेकर देश के सभी राज्यों के शोषित, पीड़ित, वंचित, गरीब, महिला, किसान, युवा, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, मजदूर, कमेरा, छात्र सहित सर्व समाज की आवाज बुलंद कर रहे हैं, वह हमेशा सच्चाई की आवाज को बुलंद करते हैं, जो सही होता उसको बोलने में हिचकते नहीं है ऐसे नेता को आगे बढ़ना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए इससे ही सर्व समाज का भला होगा। वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर लल्लन सिंह ने क्षेत्र के लोगों से पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक राज हेला की बातों को सुनने के लिए जनसभा में पहुंचने को अपील करते हुए पार्टी की आजीवन सदस्यता प्रदेश संगठन महामंत्री मंतराम प्रधान हेला के नेतृत्व में ग्रहण की। उन्होंने कहा कि यह गरीबों और पिछड़ों की पार्टी है इसमें हम सबको थोड़ा-थोड़ा करके मदद करनी चाहिए जिससे सर्वसमाज  के लोगों की आवाज को बुलंद किया जा सके। इस मौके पर समाजसेवी द्वारा प्रदेश संगठन महामंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और जिला महामंत्री एवं जिला सदस्यता प्रमुख का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।




जारीकर्ता:



(अभिनव राज हेला)

राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं

केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी,

जनता समाजवादी पार्टी (वि)

केन्द्रीय कार्यालय: 72, रतन नगर प्रदर्शनी पंडाल मार्ग, शहर व ज़िला-इटावा, उत्तर प्रदेश-206001

Mob: 8791403033, 7088574430, 7055398527

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies