बैंक परीक्षा का पेपर लीक...अंडरगारमेंट में छात्रा मोबाइल ले गई: वॉट्सऐप पर आंसर मंगवाए, असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) का ऑनलाइन एग्जाम था
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
आगरा में असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) के ऑनलाइन एग्जाम में महिला अभ्यर्थी ने पेपर लीक कर दिया। अभ्यर्थी अपने अंडर गारमेंट में मोबाइल छिपाकर एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंची थी। कक्ष निरीक्षक से छिपाकर उसने 2 बार क्वेश्चन पेपर की फोटो खींचीं और अपनी फ्रेंड को भेजे। वहां से जो भी जवाब मिले, उन्हें वह ऑनलाइन सब्मिट करने लगी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक को अभ्यर्थी के मूवमेंट पर शक हुआ। जांचा गया अभ्यर्थी ने पहले नकल के आरोप नकार दिए। मगर जब अलग कमरे में ले जाकर उसकी तलाशी हुई तो अंडर गारमेंट में छिपा हुआ एक मोबाइल मिला। इसके बाद आगरा के सिकंदरा थाने में FIR दर्ज कराई गई।