गोरखपुर पुलिस में बड़ा एक्शन: तीन पुलिसकर्मी निलंबित
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए थाना गीड़ा पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मी :उ0नि0 अजय राज यादव कां0 जितेन्द्र यादव, कां0 आशीष वर्मा,ये सभी पुलिसकर्मी 3 दिसंबर को थाना गीड़ा क्षेत्र में हुई एक घटना में अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी कार्यशैली में उदासीनता और स्वेच्छाचारिता देखी गई। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।