हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस, नवादा पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित अपराधकर्मी लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम गिरफ्तार
लालबाबू मियाँ के विरूद्ध सारण जिलांतर्गत हत्या, लुट एवं डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित/कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-20.12.24 को परसा थाना पुलिस टीम, रजौली थाना पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा परसा थाना कांड संख्या-79/24 दिनांक 07.03.24, धारा 392 भा०द०वि० के अभियुक्त लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम, पिता अब्बास मियाँ, सा०- हरपुर, थाना परसा, जिला-सारण को नवादा जिलान्तर्गत रजौली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।