हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल तहसील सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नव गठित पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन
पीस कमेटी के सदस्यों ने लोगों से की अपील शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी निभाये महत्वपूर्ण भूमिका
संभल नगर सेफ सिटी के अंतर्गत होगा सीसीटीवी कैमरे से लैस...... जिलाधिकारी
24 नवंबर को हुई घटना में शामिल किसी भी दोषी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा.....पुलिस अधीक्षक
ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम... जिलाधिकारी
संभल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद.... पुलिस अधीक्षक
संभल (बहजोई) 5 दिसंबर 2024
आज संभल तहसील सभागार में जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में नव गठित पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बैठक के प्रमुख बिंदुओं के विषय में विस्तार पूर्वक पीस कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि जनपद में 24 नवंबर को हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे उसको लेकर पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि अगर आपको कोई भी ऐसी सूचना जो की आपत्तिजनक हो या कोई संगठन समूह आदि शांति व्यवस्था खराब करना चाहता है इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें ताकि समय रहते हुए किसी अप्रिय घटना घटित होने से पूर्व ही उसे पर नियंत्रण किया जा सके। पीस कमेटी के सभी सदस्य प्रशासन का सहयोग करें जिससे शहर का माहौल सामान्य रहे और उन्होंने कहा कि सभी लोगों से शांति की अपील करें अगर कोई व्यक्ति गलत दिशा में जा रहा है तो उसको रोकने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि संभल में शांति बनी रहे कोई बाहरी व्यक्ति शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश न करें उसको लेकर सभी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें।
बैठक के अंतर्गत पीस कमेटी के सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए गए। जिसमें शहर के इमाम मौलाना आफताब साहब ने लोगों को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शहर में बाहरी व्यक्तियों को ना आने की अपील की।
मौलाना आलम नूरी ने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में जब तक ना आए तब तक शांति व्यवस्था पूरी तरीके से सामान्य ना हो और धारा 163 खत्म ना हो जाए। संभल वासी इंसानियत एवं मानवता का पालन करें बाहरी व्यक्तियों पर अंकुश लगाए उन्होंने कहा कि शहर हमारा होता है और उन्होंने अपील करते हुए आपसी सामंजस्य से बनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
कारी अलाउद्दीन मुफ्ती द्वारा भी लोगों से अपील की गई की जुम्मे की नमाज को अपने अपने क्षेत्रों एवं अपने गांवों में स्थित मस्जिद में ही पढ़ें।
संजय गुप्ता पोली ने कहा कि अमन के लिए प्रयासरत रहे कोई भी गलत अफवाह फैलती है तो उसको रोका जाए।
अमरनाथ तिवारी ने कहा की आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था को बनाए रखें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 24 नवंबर को हुई घटना जनपद के लिए बहुत ही दुखद है। जिसने भी संभल के अमन चैन को बिगड़ने की कोशिश की है उसको सजा मिलेगी उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति इसमें नहीं फंसना चाहिए और दोषी व्यक्ति को प्रत्येक दशा में सजा मिले। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपद्रवियों की एक सूची तैयार की गई है। उपद्रवी स्वयं ही अपने आप को कानून के हवाले कर दें तो अच्छा रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में प्रवेश नहीं करेगा।
पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मौहल्ला एवं वार्ड वार पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाए।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि नवीन पीस कमेटी भविष्य में आगे बढ़कर अपनी भूमिका को निभाए कोई भी घटना अगर घटती है तो यह कमेटी आगे खड़े होकर प्रशासन का सहयोग करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि 24 नवंबर को हुई घटना में शामिल कोई भी दोषी किसी भी हालत में छूटेगा नहीं और निर्दोष व्यक्ति किसी भी दशा में फंसेगा नहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों का इसमें प्रत्येक दशा में सहयोग रहे। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे उत्पाती लोगों की सूचना प्रशासन को दें उन्होंने कहा कि मौहल्ला बार एवं वार्ड बार पीस कमेटी गठित की जाएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल को निर्देशित करते हुए कहा कि हर वार्ड में कम से कम एक पीस कमेटी गठित हो जाए और उन्होंने कहा कि जिसमें दोनों समुदाय के लोगों को सामान्य रूप से शामिल किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीस कमेटी में युवाओं एवं बुजुर्गों को भी प्रत्येक दशा में जोड़ा जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगले सप्ताह तक मोहल्ला वार पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित कर ली जाए इससे लोगों की समझ में बढ़ोतरी होती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कोई व्यक्ति आपत्तिजनक कमेंट ना करे तथा भ्रामक टिप्पणी एवं अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए। धार्मिक स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर की आवाज रहे।
संभल में सेफ सिटी योजना को भी लागू किया जाएगा जिसके अंतर्गत लगभग डेढ़ से 2 करोड़ की लागत से संभल नगर में सीसीटीवी कैमरे एफ आर एस प्रणाली से युक्त लगाए जाएंगे। और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी मुख्य चौराहा आदि पर लगाए जाएंगे तथा सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर से लैस होंगे इनका नियंत्रण तहसील एवं अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होगा और उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र के विषय में भी बताया जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों विशेष कर संभल तहसील के अंतर्गत पब्लिक एड्रेस सिस्टम वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगाए जाएंगे। हमें संभल को सीसीटीवी कैमरे से लैस करना है। उन्होंने कहा कि कल होने वाली जुम्मे की नमाज में शांति व्यवस्था बनी रहे एवं शहर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ नव युवा गलियों में बाइक लेकर रात्रि में खड़े रहते हैं सबसे अनुरोध है कि नव युवाओं को जागरूक करें रात्रि के समय अनावश्यक रूप से गलियों में ना खड़े रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं नवीन पीस कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।