हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग संभल के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत सब जूनियर जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में विकासखंड बहजोई की खंड स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मिनी स्टेडियम बहजोई में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ग्राम उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह चौहान के द्वारा फीता काटकर किया गया श्री चौहान के द्वारा युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया प्रतियोगिता में सब जूनियर 100 मीटर बालक वर्ग में भारत सिंह बालिका वर्ग में पूजा, 800 मीटर बालक वर्ग में प्रीतम बालिका वर्ग में पूजा, लॉन्ग जंप बालक वर्ग में रघुराज बालिका वर्ग में ममता, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में अतुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्येंद्र ,200 मीटर बालक वर्ग में गुड्डू बालिका वर्ग में अनुराधा, 1500 मीटर बालक वर्ग में कृष कुमार, 800 मी बालिका वर्ग में प्रिया राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सीनियर वर्ग 100 मीटर बालक वर्ग में पवन कुमार बालिका वर्ग में सीमा, 200 मी बालक वर्ग में रिंकू बालिका वर्ग में लक्ष्मी, 400 मीटर बालक वर्ग में कुलदीप बालिका वर्ग में सीमा ,1500 मीटर बालक वर्ग में रूपम 800 मी बालिका वर्ग में सीमा, लॉन्ग जंप में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जूडो सब जूनियर 30 किलोग्राम में अक्षराराज, 30 से 35 किलोग्राम में रूद्र शर्मा, 35 से 40 किलोग्राम में बॉबी और बालिका वर्ग 28 किलोग्राम में निहांशी 28 से 32 किलोग्राम में लवण्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जूडो जूनियर वर्ग मे44 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कीर्ति और 44 से 48 किलोग्राम में आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सब जूनियर वर्ग में अकबरपुर, जूनियर वर्ग में वर्ग में चाटन और सीनियर वर्ग में भी चाटन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती एवं ओलंपिक संघ के सचिव आशु शर्मा के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिद्धू के द्वारा किया गया श्री सिद्धू ने बताया कि यहां से प्रथम स्थान प्राप्त विजेता जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रतियोगिता में बीओपीवीडी चित्रबीर सिंह ,जूडो कोच एकांश गुप्ता,एथलेटिक्स कोच गोविंद वशिष्ठ, कबड्डी कोच आदित्य, अभिषेक दिक्षित ,मयंक शर्मा आदि की विशेष भूमिका रही