टैम्पू में छूटा बैग टेंपू चालक ने लौटाया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज 5 दिसंबर 2024 को महानगर गर्ल्स इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर की अध्यापिका श्रीमती राधिका मौर्या जी अपनी आवास से विद्यालय के लिए टैम्पू से आ रही थी विद्यालय के पास उतारने के पश्चात अपना बैंक टैम्पू में भूल गई और विद्यालय चली आई उसके पश्चात टैम्पू चालक मोहम्मद खालिद ने धर्मशाला पर सवारी को उतार कर देखा कि बैग छूटा हुआ है वह वापस वहां से आकर के विद्यालय पर बैग को मैडम को वापस किये इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार ने मोहम्मद खालिक को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए और उनके इस कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।
