हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसील गुन्नौर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
संभल (बहजोई) 7 दिसंबर 2024
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील गुन्नौर में कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 8 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके को पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में रहे अगर क्षेत्र में कोई भी हलचल होती है तो लेखपाल के संज्ञान में रहना चाहिए किसी की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है या पैमाइश के बाद कोई जमीन छोड़ नहीं रहा है एक बार कब्जा हटाने के बाद पुनः कब्जा कर लिया गया है ऐसी स्थिति में लेखपाल एवं कानूनगो को की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत का निस्तारण शीघ्र एवं निचले स्तर पर कर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील परिसर की साफ सफाई प्रत्येक दशा में रहे इसको सुनिश्चित किया जाए।
जो भी सीवर खराब है उनको गुणवत्तापूर्ण ठीक करना सुनिश्चित करें उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील परिसर में पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड गुन्नौर के ग्राम बाघऊ की मढैया स्थित भट्टे की भूमि विवाद का निरीक्षण किया एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।