Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चोरी के मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गिरफ्तार

 चोरी के मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ  के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश पाण्डेय चौकी प्रभारी जटेपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ गोरखपुर मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र, तलाश चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति,/वाहन, हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोबाइल लेकर बेचने के फिराक में गोरखनाथ पुल के नीचे खडा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की इस सूचना पर गोरखनाथ पुल से के नीचे मो0 इरफान पुत्र मो0 अजहर उम्र 23 वर्ष निवासी रसूलपुर अजयनगर भठ्ठा मामून मस्जिद के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को पकड़ा गया  । जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का एक अदद  रियलमी 9 मोबाइल फोन  IMEI1 862727064308518/33 व IMEI2 862727064308500/33  बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गोरखनाथ पर मु0अ0सं0 0653/2024 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


बताते चलें कि दिनांक 01.12.2024 को  उ0नि0 अवधेश पाण्डेय चौकी प्रभारी जटेपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ गोरखपुर मय हमराह प्रशि0 उ0नि0 अनुराग सिंह का0 सतीश भारती व का0 मिथुन कुमार के थाना हाजा से विनावर देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम तलाश चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति, वाहन, पेन्डिंग विवेचना में मामूर थे जरिए मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुआ  कि एक व्यक्ति चोरी की मोबाइल लेकर बेचने के फिराक में गोरखनाथ पुल के नीचे खडा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारी को मकसद से अवगत कराकर मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये हुये गोरखनाथ पुल के नीचे पहुंचे । जहां मुखबिर खास के इशारे पर पुल के नीचे  खड़े एक व्यक्ति की पकड़ा गया ।  पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मो0 इरफान पुत्र मो0 अजहर उम्र 23 वर्ष निवासी रसूलपुर अजयनगर भठ्ठा मामून मस्जिद के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर बताया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त के पहने जीन्स की पैन्ट की दांहिने जेब से एक अदद सफेद चमकीला रंग का रियलमी मोबाईल निकला जिसका IMEI नम्बर चेक किया गया तो IMEI1 862727064308518/33 व IMEI2 862727064308500/33 है तथा माडल नम्बर रियलमी 9 बरामद हुआ। बरामद मोबाइल के संबंध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा उक्त मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन के पास चोरी किया जाना स्वीकार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मो0 इरफान उपरोक्त को समय 23.45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गोरखनाथ पर मु0अ0सं0 0653/2024 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


गिरफ्तारी की टीम


1 प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

2 उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 

3 उ0नि0 अनुराग सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

4 का0 सतीश भारती थाना गोरखनाथ गोरखपुर

5 का0 मिथुन कुमार  थाना गोरखनाथ गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies