श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विवेचना निस्तारण अभियान के अन्तर्गत कोतवाली देहात के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच वर्ष के अन्त में पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद में लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व ग्रामीण तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण को अपने-अपने सर्किल में विवेचना निस्तारण अभियान चलाकर विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित अभियोगों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद के ऐसे थाने जहाँ लम्बित अभियोगों की संख्या अधिक है, के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचना की स्थिति की समीक्षा स्वयं महोदय द्वारा की जाएगी।
इसी क्रम में महोदय द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना कोतवाली देहात के विवेचकों का अर्दली रुम कर लम्बित प्रत्येक विवेचना की गहन समीक्षा की गयी तथा विवेचनाओं को निस्तारित न किये जाने के कारणों व स्थिति को समझकर अभियोगों के निस्तारण हेतु विवेचकों की समयावधि निर्धारित की गयी, साथ ही हिदायत किया गया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर ही विवेचनाओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त ऐसे विवेचक जिनके द्वारा अकारण विवेचना को लम्बित रखा गया है, महोदय द्वारा उनका वेतन रोके जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है । अर्दली रूम के उपरान्त महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा थाना प्रभारी कोतवाली देहात को सख्त निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि में सभी विवेचक अपनी विवेचनाओं को निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगें, अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन भी आहरित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समीक्षा के दौरान जिन प्रकरणों की विवेचना में त्रुटियां अथवा अनावश्यक देरी पाई गई, ऐसे विवेचनाओं में संबंधित विवेचकों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं।