अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय द्वारा सर्किल मिहीपुरवा के सभी थानों के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनाँक 18.12.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में विवेचना निस्तारण अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा सर्किल मिहीपुरवा के सभी थानों के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, शेष अभियोगों का शीघ्र अनावरण करते हुए बरामदगी/गिरफ्तारी के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गए आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय (महसी) श्री डी०के० श्रीवास्तव द्वारा थाना खैरीघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर थाने के समस्त विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।