हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 13 दिसम्बर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को बड़ा मैदान बहजोई पर होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी।विकासखंड वार विवाह के प्राप्त आवेदन , पानी, भोजन की व्यवस्था, पानी के टेंकर की व्यवस्था, मोबाइल टायलेट, सीसीटीवी कैमरे, पानी छिडकाव, हवन सामग्री, मिनट टू मिनट, आदि पर चर्चा की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका विवाह पूर्व में हो चुका हो ऐसे जोडों का विवाह इसमें न हो यह सुनिश्चित किया जाए इसके लिए क्रॉसवैरीफाई किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विवाह में दिये जाने वाले सामान गुणवत्ता पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए।पुलिस की व्यवस्था पर्याप्त रहे। सामूहिक विवाह में प्लास्टिक का प्रयोग न हो यह सुनिश्चित किया जाए। साफ़ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह स्थल का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, डिप्टी कलक्टर दीपक चौधरी, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।