सड़क सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय में यातायात कर्मियों के साथ की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच यातायात पुलिस आज दिनांक 20.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री रामानन्द कुशवाहा द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर और व्यवस्थित बनाने तथा सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय में यातायात कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था के सुधार और सड़कों पर यातायात प्रवाह को सुगम बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान महोदय द्वारा ई-रिक्शा के संचालन को लेकर विशेष निर्देश दिए गये। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि रूट डायवर्जन व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जाए जिससे ई-रिक्शा वाहन अपने निर्धारित रूट पर ही चलें, अवैध रूप से संचालित स्टैण्ड पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए जिससे कि शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो सके। महोदय द्वारा डग्गामारी पर नियंत्रण के क्रम में निर्देशित किया गया कि गोलवाघाट स्टैण्ड से अवैध रूप से शहर में प्रवेश करने वाले ऑटो रिक्शा आदि वाहनों को रोका जाए जिससे शहर में अकारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। साथ ही महोदय द्वारा विभिन्न प्रमुख स्थानों व मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती की आवश्यकता को रेखांकित किया गया, विशेषकर कस्बों और अन्य व्यस्त मार्गों पर ड्यूटी कर्मियों की तैनाती की जाए जिससे यातायात व्यवस्था को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके।
महोदय द्वारा बैठक में ड्यूटी कर्मियों द्वारा पिछले एक साल में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई तथा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रदर्शन के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। महोदय द्वारा अवैध रूप से वाहन मॉडिफिकेशन, पटाखा बुलेट, मॉडीफाइड साइलेंसर, प्रेशर हार्न समेत प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले नॉइस उपकरणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये। साथ ही, सड़कों पर एयर पॉल्यूशन की समस्या पर भी विचार कर ऐसे वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है अथवा वाहन प्रदूषण का कारण बन रहे हैं, के विरुद्ध चालान व सीज की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बिना नम्बर प्लेट के वाहनों व व्यावसायिक बड़े वाहन जिनके नम्बर प्लेट को छेड़छाड़/टेम्पर कर वाहन संख्या धूमिल अथवा मिटा दिया गया है, के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट, सीटबेल्ट आदि समस्त सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के महत्व को रेखांकित करते हुए यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि वे वाहन चालकों को इस दिशा में जागरूक करें व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। बैठक में बड़े वाहनों, जैसे ट्रैक्टर, ट्रक, आदि पर निःशुल्क रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने को निर्देशित किया गया जिससे रात के समय या धुंध में इन वाहनों की दृश्यता बढ़े तथा दुर्घटनाओं को रोका जा सके साथ ही महोदय द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों द्वारा हो रहे एक्सीडेंट पर चिंता प्रकट करते हुए निर्देशित किया गया कि ऐसे वाहनों पर चालान की कार्यवाही और सख्त की जाए, जिनसे रात के समय आवागमन बाधित होता है अथवा एक्सीडेंट का खतरा बढ़ता है। ठंड के मौसम को देखते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि सड़क पर दृष्यता कम होने के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, वाहन चालकों को गति सीमा में वाहन चलाने हेतु प्रेरित करें, नियमविरुद्ध वाहनों पर चालान की कार्यवाही की जाए। साथ ही महोदय द्वारा बाहरी ई-रिक्शों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया तथा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण, ठेले, स्टॉल, स्ट्रक्चर्स और अवैध स्टैंड बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अतिक्रमणों को जल्द से जल्द हटवाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश भी दिये गये।