Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सरहरी चौकी से सटे महराजगंज साप्ताहिक बाजार से पल्सर बाइक हुई चोरी चोरों के हौसले बुलंद

 सरहरी चौकी से सटे महराजगंज साप्ताहिक बाजार से पल्सर बाइक हुई चोरी चोरों के हौसले बुलंद



इस बाजार से आये दिन मोबाइल साइकिल चोरी होती है लेकिन कार्यवाही शून्य कार्यवाही न होने से चोरों के हौसले हो रहें हैं बुलंद


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर

 

गोरखपुर थाना गुलरिहा जिले के गुलरिहा थाना के सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के नदापार निवासी चंदन कुमार सोमवार शाम छ बजे के आस पास महराजगंज चौराहे पर सरहरी चौकी से सटे लगने वाली साप्ताहिक बाजार में अपनी पल्सर बाइक यूपी 53 सीजे 8340 चेचिस न MD2A11CZ6GRJ19 खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गए ।सब्जी खरीद कर वापस आए तो  बाइक गायब थी।जिसकी लिखित सूचना  उन्होंने पुलिस को दे दी लेकिन देखना है कि इस चोरी को क्या सरहरी पुलिस खुलासा कर पाती है कि ये भी चोरी हवा हवाई ही रहता है क्यों इस समय बे हिचिक महराजगंज बाजार से चोरी का अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ धरे रह जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies