ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश के क्रम में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के मार्गदर्शन में, नव वर्ष के आगमन व सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मादक पदार्थों का सेवन करके (ड्रंकन ड्राइव) वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग कर शहर के प्रमुख चौराहो/तिराहो /स्थानों पर पुलिस के द्वारा ऐसे 1102 वाहन चालकों की चेंकिग की गयी, जिसमें मानक के अनुसार 31 वाहन चालक नशें की स्थिति में पाये गये, जिन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये वाहनों को चालान/सीज किया गया व चेकिंग के दौरान अन्य यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 201 वाहनों का चालान एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत किया गया।