एक दिन एक चौराहा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
चौराहे से 50 मीटर की परिधि में नहीं कोई करेगा अतिक्रमण-एस पी ट्रैफिक
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र आनंद कुलकर्णी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश के क्रम में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु "एक दिन एक चौराहा" अभियान चलाया गया* । अभियान में 01 दिन में 01 चौराहे पर यातायात पुलिस की टीम द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से यातायात का संचालन, चौराहा पर किये गये अतिक्रमण को हटाना, चौराहों/तिराहों से 50 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन को खड़ा न होने देने की कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा पैडलेगंज चौराहा पर कार्यवाही करते हुए यातायात के सुगम संचालन हेतु चौराहा के समस्या का निदान किया गया । इस दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारी गण को एक एस०ओ०पी० व गाइड लाइन जारी किया गया । गाईडलाइन में बताया गया कि चौराहे पर लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी गण वायरलेस हैण्डसेट से लैस रहेंगे तथा आपस में वार्तालाप कर नौकायन की तरफ से आने वाले यातायात एवं चौराहे की तरफ से आने वाले यातायात का सुगम आवागमन करवायेंगे, सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को खड़े न होने देने, ठेलों/खोमचों को सड़क पर न खड़ा होने देने हेतु अवगत कराया गया । यातायात के सुगम संचालन हेतु समय-समय पर यातायात डायवर्जन व अतिरिक्त ड्यूटीयॉ लगानें हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । एस पी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यवाही प्रतिदिन किया जायेगा और चौराहे की समस्या व उसके समाधान की दिशा में काम किया गया। अलग- अलग दिन अलग अलग चौराहों को चयनित कर उक्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।