हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण ke कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
प्रेम यादव के विरूद्ध बिहार एवं उत्तर प्रदेश में कई कांड दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में :-दिनांक-21.12.2024 को मांझी थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो प्राप्त हुआ। उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहा युवक प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव, पिता-कृष्णा यादव, सा०-डुमाईगढ़, थाना-मांझी, जिला-सारण है, जो मांझी थाना कांड सं0-400/24 के आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त है। इस संबंध में मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति ग्राम फुलवरिया स्थित रामजानकी मठ के पास बगीचा में अपने हाथ में कट्टा ले कर कहीं अपराध करने के फिराक में है। इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामजानकी मठ के पास बगीचा में पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतुस एवं 01 चाकू बरामद कर प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मांझी थाना कांड सं0-405/24 दिनांक-21.12.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।