हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया की 18.01.24 को जनताबाजार थानान्तर्गत पंडितपुर पोस्ट ऑफिस के पास गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वार पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से भागने का कारण एवं उक्त मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात के बारे मे पुछा गया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा न तो कोई संतोषजनक जबाव दिया गया और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति को थाना लाया गया और उनके परिजन को सुचित किया गया। उनके परिजनो द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल उनका नही है। जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है। इस संदर्भ मे जनताबाजार थाना कांड सं0-12/25, दिनांक-18. 01.25, धारा-317(3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. अंकित कुमार, पिता-सुदर्शन राय, साकिन पंडितपुर, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण।
2. पवन कुमार, पिता- त्रिलोकी राय, साकिन पंडितपुर, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोटरसाइकिल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, पु०अ०नि० मनी कुमार, सि0/629 दिपक कुमार, सि0/882 प्रमोद कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।