अपहरण के मकदमे से सम्बन्धित पीड़िता बरामद व 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना नानपारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) बहराइच व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-503/2024 धारा 137(2)/87 बी0एन0एस0 से संबंधित पीड़िता बरामद व अभियुक्त मुन्ना उर्फ अनीस उम्र 18 वर्ष पुत्र सहाबुद्दीन निवासी मोहम्मद बाग नई सब्जी मण्डी थाना नानपारा जनपद बहराइच को आज दिनांक 02.01.2025 को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही पीड़िता को वन स्टाप सेन्टर व अभियुक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम
1. उ0नि0 पूर्णेश नारायन पाण्डेय
2. का0 शुभम यादव
3. म0का0 रीता यादव