05-05 लीटर (कुल 15 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) व क्षेत्राधिकारी महोदया पयागपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री करुणाकर पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.01.2025 को थाना पयागपुर क्षेत्र के तहसील पयागपुर के सामने ग्राउण्ड से अभियुक्त 01. शिवराम वर्मा पुत्र बुद्धू वर्मा निवासी ग्राम करमोहना दा0 नारायनपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच को समय 16.50 बजे 05 लीटर अवैध कच्ची शराब व विद्युत कालोनी पयागपुर के पास से अभियुक्त 02. रामउग्गर पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम झालातरहर थाना पयागपुर जनपद बहराइच को समय 21.13 बजे 05 लीटर अवैध कच्ची शराब व बड़ेलाल सिंह के भट्ठा चकवा अरकापुर के पास से अभियुक्त 03. रामदल पुत्र दयाराम निवासी ग्राम धोबियनपुरवा दा0 सतपेडिया थाना पयागपुर जनपद बहराइच को समय 20.20 बजे 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर क्रमशः 1. मु0अ0सं0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम 2. मु0अ0सं0 02/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम 3. मु0अ0सं0 03/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय
2. उ0नि0 श्री अरुण कुमार द्विवेदी
3. उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार
4. हे0का0 शत्रुधन यादव
5. हे0का0 आफताब अहमद
6. का0 शुभम शर्मा
7. का0 विकास साहनी
8. का0 वीरेन्द्र कुमार