हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले के नगरा थाना को नागेन्द्र कुमार, पिता-स्व० कमल प्रसाद, साकिन- अफौर, थाना खैरा, जिला- सारण के द्वारा मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि जमीनी विवाद को लेकर भुल्लन सिंह एवं शत्रुधन सिंह द्वारा उनपर लाठी-डंडे से हमला किया एवं कुछ लोगों को बुलाकर जान से मारने के नियत से गोली से 03 राउंड फायरिंग किया गया। इस संबंध में नागेन्द्र कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर खैरा थाना कांड सं0-08/25, दिनांक-21. 01.25, धारा-191 (2)/191 (3)/190/126(2)/115(2)/109/318(4)/352/351(2)/4(3) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।