ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना वाल्टरगंज आज दिनांक 2.1.2025 को सुभाष चंद्र पाल पुत्र वासुदेव पाल निवासी चौरवा गणेशपुर पेपर मिल के पास थाना वाल्टरगंज बस्ती द्वारा मौखिक सूचना दिए कि उनका 14 वर्ष का पुत्र ओम जी पाल पुत्र सुभाष चंद्र पाल निवासी चौरवा गणेशपुर पेपर मिल के पास थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती दिनांक 1.1.2025 को रात्रि 10:00 बजे से घर से गुस्सा होकर कही चला गया है। इस मौखिक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष वाल्टरगंज मय पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे ओम जी पाल को गणेशपुर से 04 घंटे में ही बरामद कर लिया गया। सुभाष चंद्र पाल व उनकी पत्नी सरोज पाल अपने पुत्र ओम जी पाल को पाकर वाल्टरगंज पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी l
बरामद करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में
1. चौकी प्रभारी गणेशपुर चंद्र प्रकाश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
2. हेड कांस्टेबल कृष्णानंद यादव, थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
3. कांस्टेबल पृथ्वीराज चौहान, कांस्टेबल अभिषेक कुमार साहनी, कांस्टेबल शिवकेश सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।