हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर मुख्यालय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा चलाये जा रहे एन0डी0पी0एस0 माल निस्तारण अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी व पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक यातायात मय पुलिस टीम द्वारा जनपद गोरखपुर के विभिन्न थानों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के अभियोग जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्णित हो चुके है जिनसे संबंधित मालों का विनष्टीकरण जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के समक्ष किया गया। जिसमें 37 अभियोगो मे कुल 142.84 कि0ग्रा0 गांजा, 6 अभियोगो मे कुल 4.369 कि0ग्रा0 चरस,12 अभियोगो मे कुल 137.7 ग्राम स्मैक व 1 अभियोग मे कुल 8 ग्राम हिरोईन का विनष्टीकरण आज दिनांक 28.01.2025 को इंसीनरेटर/ब्वायलर के माध्यम से मेसर्स एहसान एग्रो सेक्टर 13 गीड़ा में किया गया ।