आगामी बजट में सरकार से परिषद की मांग
पेंशनर को आयकर से मुक्त करें किया जाए–मदन मुरारी शुक्ल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर 23 जनवरी केंद्र सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला आगामी आम बजट को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय गोरखपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष कनिष्क गुप्ता और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 01 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जाना है हम सभी कर्मचारी पेंशनरों एवं मध्यम वर्ग के लोगों की सरकार से उम्मीद है कि वह टैक्स स्लैब को बड़ा करके 10 लाख करें जिससे छोटे वर्ग के कर्मचारियों को आयकर से मुक्ति मिल सके उन्होंने कहा कि सरकार बजट में डेढ़ साल के फ्रिज डीए का एरियर भी देने की व्यवस्था करें तथा एकीकृत पेंशन व्यवस्था के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था देकर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करें उन्होंने कहा कि यह साहसिक निर्णय सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार ही ले सकती है इसलिए हम सभी की उम्मीदें भी इस सरकार से हैं।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि आम बजट में पेंशनरों को आयकर से मुक्त रखा जाए तथा पेंशनर के उम्र के साथ उसके पेंशन में बढ़ोतरी की व्यवस्था की जाए जैसे 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत 70 वर्ष पर 10% बढ़ोत्तरी 75 वर्ष पर 15% बढ़ोत्तरी और 80 वर्ष के ऊपर 20% बढ़ोत्तरी की जाए श्री शुक्ल लेने कहा कि पेंशनर को मिलने वाली रेल यात्रा रियायत को पुन: बहाल किया जाए।
परिषद के संरक्षक अशोक पांडे और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने सरकार से अनुरोध किया कि वह इस बजट में कर्मचारियों का जरूर ख्याल रखें।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल राजेश सिंह अशोक पांडे पंडित श्याम नारायण शुक्ल कनिष्क गुप्ता इजहार अली राजेश कुमार मिश्रा अनूप कुमार फुलई पासवान जामवंत पटेल यशवीर श्रीवास्तव जितेन्द्र कुमार शब्बीर अली संतराम विवेकानंद पांडेय उपस्थित रहे।